प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या, सिर काटकर दबाया

जालंधर. जालंधर में बीते दिनों बिना सिर के बोरी में लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि अपनी पत्नी ने की थी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसके चलते रास्ते से हटाने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर काटकर जमीन में दबा दिया और बाकी का शरीर बोरी में पैक करके फेंक दिया था। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।