दिग्विजय बोले- अब सरकार बचना मुश्किल

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहेगी या जाएगी का आज पटाक्षेप हो जाएगा। दोपहर 2 बजे से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस की निगाहें मुख्यमंत्री की रणनीति पर टिकी हैं तो भाजपा भी अपने हर दांव के मंथन करने में जुटी है। इस बीच फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। सिंह ने कहा है कि अब सरकार बचना मुश्किल है। वहीं, दिग्विजय समर्थक और सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि हम फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे।