प्रधान मंत्री की दीपक जलाने की अपील उत्तर प्रदेश में बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग।

उत्तर प्रदेश :प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील की थी। इससे उत्साहित होकर बलरामपुर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोना को भगाने के लिए अपने घर के बाहर पिस्टल से हवाई फायरिंग की और पिक्चर को Facebook पर भी अपलोड कर दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो गई। हालाँकि मंजू तिवारी के मामला दर्ज हो गया है।


वहीँ उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तोड़ने मे सबसे ज्यादा बीजेपी नेता ही आगे रहते हैं। लेकिन देखिये प्रधान मंत्री ने अपील की थी दिया जलाने की मगर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष खुले आम फायरिंग कर रही है। क्या योगी जी इस पर कार्रवाई करेंगे।