पानीपत. कोरोनावायरस के चलते हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने किसान बाजार व अपनी सब्जी मंडियां 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन का कहना है कि सामान्य सब्जी मंडिया व अनाज मंडियां चलती रहेगी। उन्हें बंद नहीं किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी अस्पतालों व दफ्तरों को रोगाणुरहित (स्टेरेलाइज) करने के आदेश दिए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग सभी जिला उपायुक्त (डीसी) करेंगे। गुरुवार को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की छुट्टी के आदेश दिए हैं। विभाग ने इन्हें पेपर जांच व अन्य काम को घर से ही निपटाने की सलाह दी है।
हरियाणा में 31 मार्च तक अपनी सब्जी मंडियां व किसान बाजार बंद