रोहित-मयंक ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की है। अगर देखे तो साल 2006 के बाद पहले विकेट के लिए भारत की तरफ से ये सबसे बड़ी साझेदारी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले काफी समय से सलामी बल्लेबाजी में भारतीय टीम को परेशानी हो रही थी। कभी शिखर धवन तो कभी केएल राहुल भारतीय टीम को हर तरफ निराशा हाथ लग रही थी। हालात ये थे कि ओपनिंग में भारत को कोई संतुलित जोड़ी नहीं मिल पा रही थी जो भारत के लिए टेस्ट मैचों में नई गेंद से एक मजबूत नींव रख सकें। जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा को जोड़ीदार बनाकर मैदान में उतारा गया। जिसके बाद अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया ने रनों का पहाड़ कर के दिखाया। रनों का पहाड़ खड़ा करने में सबसे अहम रोल मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अदा किया। मयंक अग्रवाल ने जहां दोहरा शतक जड़ते हुए नया किर्तिमान अपने नाम किया है वही रोहित शर्मा ने 176 रनों की शानदार पारी खेली। जाहिर है मयंक ने अपने प्रदर्शन से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 साल लंबा इंतजार खत्म कर दिया। 10 साल के बाद किसी भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही ओपनिंग पार्टनरशिप में रोहित शर्मा के साथ मिलकर जिस तरह से मयंक ने बल्लेबाजी की वो काबिल ए तारीफ थी। रोहित मयंक की इस जोड़ी ने जिस तरह से प्रदर्शन कर के दिखाया उससे ये लग रहा है कि यह भारत के लिए आने वाले समय में तमाम नए रिकार्ड स्थापित करेगी।